जांच में बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े गए, पुलिस ने दी अनोखी सजा

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट बाइक चलाते लोग पकड़े गए। जांच कर रहे पुलिस के अधिकारियों ने उन्‍हें अनोखी सजा दी। यह मामला झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना का है।

थाना के मुख्य द्वार के समीप पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर शनिवार को एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे चालकों को रोका गया। सजा के तौर पर पास स्थित शो रूम से हेलमेट खरीदने का निर्देश दिया गया। चालकों को इसपर 20 प्रतिशत की छूट भी दिलाई गई।

वाहन जांच के दौरान कांडी एसआई सुधीर कुमार दास दल-बल के साथ मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि हेलमेट पहनने से उनका जीवन सुरक्षित है। हेलमेट पहने के बाद ही सभी बाइक चालकों को छोड़ा गया।

बिना हेलमेट पकड़े जाने वालों में कोवाड़ी गांव के अनुज कुमार गुप्ता, दरुआ गांव के विकास कुमार, मोखापी गांव के संजय रवि, डुमरसोता गांव के विकास मेहता, कोरगाईं गांव के मुकेश कुमार, घुटुरवा गांव के नवलेश चौधरी, घुटुरवा गांव के अरुण मेहता, पतिला गांव के सोनू कुमार, राणाडीह गांव के ऋषिकेश मेहता सहित अन्‍य शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।