रांची। डॉ. भारद्वाज शुक्ल का चयन देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के वाणिज्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है। इनके पिता मार्कण्डेय शुक्ल कुशल किसान एवं माता श्रीमती इंद्रावती देवी धर्मपरायण गृहणी हैं। शुक्ल मूल रूप से झारखंड के गढ़वा जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अन्तर्गत ग्राम दर्जिया के रहने वाले हैं।
डॉ. शुक्ल की प्रारंभिक शिक्षा गांव के राजकीय मध्य विद्यालय, कर्णपुरा से हुई है। उन्होंने राजकीयकृत उच्च विद्यालय, रमना से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की। वर्ष, 2006 में श्री सदगुरू जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज, गढ़वा से द्वितीय श्रेणी में आईएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। श्री सद्गुरू जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज, गढ़वा से अकाउंट ऑनर्स में स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की।
वर्ष, 2010 में उन्होंने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) के अपोलो कॉलेज अंजोरा, दुर्ग से बीएड प्रथम श्रेणी से पूरी की। वर्ष, 2012 में नीलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग से वाणिज्य विषय में स्नातकोत्तर की योग्यता प्रथम श्रेणी में प्राप्त की। 2014 में उन्होंने इन्दिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी से ग्रामीण विकास विभाग में पीजीडीआरडी की योग्यता हासिल किया।
झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित दोनों शिक्षक पात्रता परीक्षाओं यथा 2013 और 2016 में भी उन्होंने सफ़लता हासिल की है। 2016 में रांची विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की। फरवरी 2017 में रांची विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर शोध कार्य प्रारम्भ किया।
वे झारखंड के रांची स्थित प्रतिष्ठित निजी संस्थान सरला बिरला विश्वविद्यालय के फैकेल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनस मैनेजमेंट में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत रहे। पूर्व में उन्होंने श्री सद्गुरू जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज, गढ़वा में भी अध्यापन कार्य किया है।
डॉ शुक्ल के दादा स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद शुक्ल खुद एक शिक्षक थे। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, पूर्व कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पाण्डेय, कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद मेहता, प्रो अमर कुमार चौधरी, डॉ संजीव चतुर्वेदी, प्रो कामिनी कुमार, प्रो एसएल एन दास, डॉ जी के श्रीवास्तव, डॉ राजकुमार शर्मा, डॉ एके चटोराज, प्रो जीपी त्रिवेदी, डॉ सुदेश साहू, डॉ स्मृति सिंह, डॉ सविता सेंगर, प्रो अंजनी श्रीवास्तव, सरला बिरला विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा, प्रो-चांसलर सीए बिजय कुमार दालान, कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक, कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ राधा माधव झा, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, प्रो राहुल वत्स, आशुतोष द्विवेदी, बीके बीआईटी पिलानी के पूर्व डायरेक्टर साइंटिस्ट प्रो पीएस भटनागर, प्रो पीके पोद्दार, प्रो एके मिश्रा, डॉ बिनोद पाठक, डॉ श्याम बिहारी गुप्ता, डॉ एसके सिंह, डॉ एके वैद्य, डॉ डीसी अग्रवाल, डॉ मनोज पाठक, डॉ बीपी पांडेय, डॉ डीपी पांडेय, अमरकांत झा आदि ने शुभकामना एवं बधाई दी है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।