धोखाधड़ी वाली कॉल से संबंधित एडवाइजरी जारी की दूरसंचार विभाग ने, जानें

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। दूरसंचार विभाग भारत में दूरसंचार क्षेत्र के लिए नीतियां, कार्यक्रम और नियामक ढांचे तैयार करने वाली नोडल एजेंसी है। यह नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। दूरसंचार विभाग पूरे देश में विश्वसनीय और सुरक्षित संचार सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।

दूरसंचार विभाग नागरिकों को ऐसी धोखाधड़ी वाली फोन कॉल्स में हुई बढ़ोतरी के बारे में सचेत कर रहा है, जिनमें दावा किया जाता है कि विभाग द्वारा दो घंटे के भीतर लोगों के मोबाइल नंबर की सेवा काट दी जाएंगी। ये कॉल व्यक्तियों को धोखा देने और संभवतः उनका शोषण करने के कपट भरे प्रयास हैं।

ज़रूरी जानकारी

दूरसंचार विभाग कभी भी नागरिकों को कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कॉल नहीं करता है।

इस तरह के कॉल आने पर लोग सावधानी बरतें। ऐसी कॉल आने पर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी को नहीं दें।

बरते ये सावधानी

सत्यापन करें : अगर कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कॉल आती है तो अपनी कोई भी निजी जानकारी साझा नहीं करें। अपने सेवा प्रदाताओं से बात करके ऐसी कॉल की प्रामाणिकता की पुष्टि करें।

जागरूक रहें : सावधान रहें कि दूरसंचार विभाग फोन कॉल के जरिए कनेक्शन काटने की कोई चेतावनी नहीं देता है। ऐसी किसी भी कॉल को संदिग्ध ही माना जाना चाहिए।

घटनाओं की रिपोर्ट करें : राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर किसी भी संदिग्ध कॉल को रिपोर्ट करें।

दूरसंचार विभाग सतर्क रहने, जानकारी की पुष्टि करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रिपोर्ट करने के महत्व पर बल देता है। विभाग इन धोखाधड़ी वाली कॉल के मामले को हल करने और नागरिकों को संभावित शोषण से बचाने के लिए कानूनी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।