रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी ने 23 नवंबर को अंतिम दिन प्रभात फेरी निकाली। इसके साथ ही शहर की तमाम प्रभात फेरी का समापन हो गया। तड़के 5:15 बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकल कर मेट्रो गली, रातू रोड होते हुए नागा बाबा खटाल चौक पहुंची।
खटाल चौक पर इसका मिलन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, पिस्का मोड़ की प्रभात फेरी से हुआ। वहां से तीनों सम्मिलित होकर महावीर चौक, कुंजलाल स्ट्रीट होते हुए शास्त्री मार्केट पहुंची। वहां उसका मिलन गुरुद्वारा स्टेशन रोड और गुरुद्वारा साहिब कडरू की प्रभात फेरियों से हुआ।
वहां से पांचों प्रभात फेरी सर्जना चौक, डेली मार्किट होते हुए श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर विसर्जित हो गई। इसी के साथ गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पिछले दस दिनों से निकाली जा रही शहर की तमाम प्रभात फेरी का आज समापन हो गया। मौके पर गुरु सिंह सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया।
प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं ने ‘सतगुरू नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होआ…’ और ‘कल तारण गुरुनानक आया…’ एवं ‘देह शिवा वर मोहे इहे शुभ करमन ते कबहुं ना टरौं…’ जैसे अनेक शबद गायन कर पूरे शहर को नानकमय कर दिया।
फेरी का तारा हैंडलूम, एसके सूट एंड साड़ीज, कुंजलाल स्ट्रीट दुकानदार एसोसिएशन, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन एवं नटराज होटल डेली मार्केट ने पुष्प वर्षा, चाय एवं मिष्टान प्रसाद का वितरण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
सरदार छोटू सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की। मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों एवं प्रतिष्ठानों के सामने अरदास की।

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 25 नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा। इसमें सिख पंथ के विश्व विख्यात कीर्तनी जत्था भाई अमरजीत सिंह जी तान और भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले एवं भाई ओंकार सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
सत्संग सभा द्वारा इस आयोजन के लिए तेरह हजार स्क्वायर फीट का दीवान हॉल और तीस हजार स्क्वायर फीट का लंगर हॉल बनाया गया है। इस आयोजन में दस हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे।
विशेष दीवान की समाप्ति के तुरंत बाद दोपहर 2:30 बजे गुरुद्वारा मैदान, कृष्णा नगर कॉलोनी से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। यह रातु रोड, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स, रोशपा टावर, लाला लाजपत राय चौक से होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचकर रात नौ बजे विसर्जित होगा।
गुरुनानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने राज्य के सभी सिख धर्मावलंबियों से प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सजाए जा रहे हैं सभी दीवानों में हाजिरी भर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आग्रह किया है।
नगर कीर्तन को लेकर रांची प्रशासन ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा रातु रोड और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ रूट का जायजा लिया गया। इसे लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में एक विशेष बैठक रखी गई। इसमें विधायक सीपी सिंह, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, ट्रैफिक एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, एडीएम, एसडीओ, सुखदेव नगर थाना प्रभारी के समक्ष सिख समाज ने नगर कीर्तन से संबंधित परेशानियों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। प्रशासन ने हर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, नंद किशोर अरोड़ा, सुरेश मिढ़ा, नरेश पपनेजा, अशोक गेरा, मनीष मिढ़ा, जीतू अरोड़ा, विनोद सुखीजा, हरिश मिढ़ा, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, बसंत काठपाल, चरणजीत मुंजाल, अश्विनी सुखीजा, परमजीत सिंह टिंकू समेत अन्य शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।