coal_india

Coal India : डब्‍ल्‍यूसीएल और एनसीएल के सीएमडी के सलेक्‍शन में दिखा गजब संयोग, जानें

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी डब्‍ल्‍यूसीएल और एनसीएल के नये सीएमडी का सलेक्‍शन 3 नवंबर को हुआ। इस पद के लिए जय प्रकाश द्विवेदी और बी साईराम के नाम की अनुशंसा लोक उद्यम चयन बोर्ड ने कर दिया।

इस पद के लिए बोर्ड ने आज यानी 3 नवंबर को इंटरव्यू लिया था। डब्‍ल्‍यूसीएल  के सीएमडी के इंटरव्‍यू में कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनी सहित अन्य संस्थाओं के 9 अधिकारियों ने भाग लिया। इंटरव्यू के बाद जय प्रकाश द्विवेदी के नाम की अनुशंसा की गई।

इसी तरह एनसीएल के सीएमडी के इंटरव्‍यू में कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनी सहित अन्य संस्थाओं के 12 अधिकारियों ने भाग लिया। इंटरव्‍यू के बाद बी साईराम के नाम की अनुशंसा की गई।

डब्‍ल्‍यूसीएल के सीएमडी के लिए हुए इंटरव्‍यू में डब्‍ल्‍यूसीएल के डीटी जय प्रकाश द्विवेदी और सीसीएल के डीटी बी साईराम दोनों शामिल हुए। इसमें जय प्रकाश द्विवेदी ने बी साईराम को पीछे छोड़ दिया।

इसी तरह एमसीएल के लिए इंटरव्‍यू में सीसीएल के डीटी बी साईराम और डब्‍ल्‍यूसीएल के डीटी जय प्रकाश द्विवेदी शामिल हुए। इसमें बी साईराम ने जयप्रकाश द्विवेदी को पछाड़ दिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।