कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीडीआई को मिले 7 पुरस्कार

झारखंड
Spread the love

रांची। मिनी रत्न कम्पनी सीएमपीडीआई में कोल इंडिया स्थापना दिवस-2023 समारोह 1 नवंबर को मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने कोल इंडिया के झंडे को फहरा कर किया। समारोह की शुरुआत कॉरपोरेट गीत से हुई।

इस अवसर पर नागाचारी ने कहा कि देश की अपेक्षाओं के अनुरूप कोल इंडिया कुल बिजली उत्पादन में बड़े पैमाने पर लगभग 55 प्रतिशत योगदान दे रही है। देश की प्राथमिक वाणिज्यिक ऊर्जा आवश्यकताओं का 40 प्रतिशत पूरा करती है। कोल इंडिया के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सीएमपीडीआई अपने स्तर पर वर्ष 22-23 में 29 जियोलॉजिकल रिपोर्ट्स (जीआर) के माध्यम से 383 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को शामिल कर विस्तृत गवेषण के जरिए लगभग 10 बिलियन टन कोयला संसाधनों को प्रमाणित श्रेणी में जोड़ा है।

वर्ष 23-24 में 31 जीआर बनाने का एमओयू लक्ष्य रखा गया है। विभागीय स्तर पर 2डी/3डी सिस्मिक सर्वेक्षण पर जोर देने के तहत वर्ष 22-23 में 163 लाइन किलोमीटर सिस्मिक सर्वे किए गए, जो कि विभागीय संसाधनों द्वारा अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। चालू वित्त वर्ष के दौरान 190 लाइन किलोमीटर विभागीय 2डी/3डी सिस्मिक सर्वे का एमओयू लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष के दौरान सीएमपीडीआई ने 7 लाख मीटर एमओयू लक्ष्य की तुलना में 6.85 लाख मीटर ड्रिलिंग की है तथा चालू वित्त वर्ष में 7.5 लाख मीटर ड्रिलिंग का एमओयू लक्ष्य रखा गया है।

कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीडीआई को 7 पुरस्कार मिले। ‘गवेषण पुरस्कार (सर्वोत्तम ड्रिलिंग कैम्प)’ क्षेत्रीय संस्थान-5, सीएमपीडीआई, बिलासपुर के अधीन सिंगपुर ड्रिलिंग कैम्प, सीएमपीडीआई के ‘सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष’ के लिए पुरस्कार मानवेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (पीएडी), ‘सर्वेश्रेष्ठ क्षेत्रीय निदेशक पुरस्कार’ जयंत चक्रवर्ती-क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची, ‘इंडीविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड’ अशोक प्रसाद-महाप्रबंधक (उत्खनन), ‘स्पेशल कंट्रीब्यूशन पुरस्कार’ डॉ प्रभात कुमार-विभागाध्यक्ष (ईपी एंड सीए) एवं मलय माजी-मुख्य प्रबंधक (उत्खनन/ ईपी एंड सीए), ‘एन कुमार इनोवेशन अवार्ड’ दिलीप कुमार महतो-कनीय वैज्ञानिक सहायक,  केके धीरही-प्रबंधक, वासुदेव कनौजिया-प्रबंधक एवं सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर के कॉलोनी परिसर को इम्पलाई वेलफेयर/क्लीननेस ऑफ कॉलोनी मेंटेनेंस का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों को भी संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष 2022-23 में बेहतरीन शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल की है। इनमें दसवीं कक्षा के शौर्या संकल्प तिवारी वहीं 12वीं कक्षा के अंकुश शाडिल्य, सुमित कुमार एवं युक्तिका सिंह शामिल हैं। संस्थान के निदेशकगण ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप राशि बच्चों के बैंक खातों में जमा करा दी जाएगी।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, वरीय सलाहकार (माइनिंग) एके राणा,  जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई के प्रतिनिधि के अलावा सीएमपीडीआई परिवार के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।