कोल इंडिया-सीसीएल के स्थापना दिवस पर 1163 कर्मि‍यों को मिली प्रोन्‍नति

झारखंड
Spread the love

  • सीसीएल को सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन के लिए प्रथम पुरस्‍कार

रांची। कोल इंडिया-सीसीएल का 49वां स्थापना दिवस मुख्यालय सहित सीसीएल के सभी क्षेत्रों में हर्षोंल्‍लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 1163 कर्मियों को सामूहिक प्रोन्‍नति दी गई।

कोल इंडिया में आयोजित स्‍थापना दिवस समारोह में सीसीएल को सुरक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए कॉरपोरेट अवार्ड का प्रथम और पर्यावरण प्रबंधन में प्रथम पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। यह अवार्ड सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने प्राप्‍त किया। साथ ही, बेस्‍ट एरिया महाप्रबंधक अवार्ड एसके पाण्‍डेय, महाप्रबंधक अरगडा क्षेत्र; बेस्‍ट एचओडी अवार्ड लाडी बालकृष्‍णा, महाप्रबंधक (एसडी एवं सीएसआर), व्‍यक्तिगत रूप से एक्‍सलेंस अवार्ड एम कोटेश्‍वर राव, महाप्रबंधक (खनन) एवं निलय प्रकाश, महाप्रबंधक (विक्रय व विपणन) को दिया गया।

सीसीएल मुख्‍यालय में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साई राम, निदेशक (वित्‍त), पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ पंकज कुमार सहित मुख्यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि, अधिकारी एवं सीसीएल कर्मियों द्वारा दरभंगा हाउस प्रागंण में स्थित ‘शहीद स्मारक’ पर सीसीएल के कर्मवीर दिवंगत सपूतों को पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद ने कोल इंडिया का झंडा फहराया। अन्‍य निदेशक सहित विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्‍यक्ष ने सीसीएल एवं विभिन्न क्षेत्रों के झडों को फहराया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से सीसीएल में कार्यरत 1163 कर्मचारियों को पदोन्‍नति दी गयी।

राम बाबू प्रसाद ने कहा कि देश जो अपेक्षा रखा है, उसे पूरा करना हम सभी का दायित्‍व है। सीसीएल परिवार एक टीम की तरह कार्य करते हुये 84 मिलियन टन के लक्ष्‍य की प्राप्ति की ओर अग्रसर है। 

निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साई राम, निदेशक (वित्‍त) पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ पंकज कुमार ने भी संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि आज का दिन महत्‍वपूर्ण है। हमारी कंपनी सीसीएल देश की ऊर्जा आवश्‍यकता को पूरा करने के साथ-साथ अपने सीएसआर योजना के अंतर्गत अनेक लोक कल्‍याणकारी कार्य भी करती है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।