सूर्य मंदिर परिसर में लगा शिविर, 449 लोगों ने दिए आवेदन

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कांडी पंचायत अंतर्गत प्राचीन तालाब के पास सूर्य मंदिर के परिसर में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन 24 नवंबर को किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी मो. आफताब आलम, प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पाण्डेय, जिला परिषद सदस्या सुषमा कुमारी, कांडी पंचायत मुखिया विजय राम व पंचायत सचिव शाहिद अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न गांव से काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी-अपनी समस्या पदाधिकारियों को लिखित रूप में दिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की मनसा है कि प्रखंड के सभी पंचायतों में इस कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर लगाकर पंचायत वासियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान ऑन द किया जाए, ताकि लोगों को अपनी-अपनी समस्या को लेकर अधिकारी-पदाधिकारी व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने से बच सकें।

जनता की समस्या के निवारण के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे। इसमें पेंशन के लिए 19, राशन कार्ड सम्बंधित 31, राजस्व  विभाग 17, बालविकास परियोजना 10, जेएसपीएल विभाग-26, मनरेगा विभाग- 45, अबुआ आवास में 200, पशुपालन विभाग 10, पेयजल स्वच्छता विभाग 07, शिक्षा विभाग 1, कृषि विभाग शून्य, कल्याण विभाग शून्य, मुख्यमंत्री गाड़ी योजना शून्य, स्वास्थ्य विभाग 56, ई श्रम कार्ड 28 अर्थात कुल 449 आवेदकों ने लिखित आवेदन दिए।

जेएसपीएल के द्वारा परिसम्पत्ति के रूप 67 सखी मंडल को क्रेडिट लिंकेज के रूप मे एक करोड़ का चेक प्रदान किया गया। 45 सखी मंडल को सामुदायिक लिंकेज कोष के तहत 40 लाख रुपया का चेक दिया गया। इस पैसा से महिला मंडल अपनी-अपनी आजीविका चलाएंगी।

मौके पर युवा समाजसेवी बाबू खान, कांडी बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, बीएओ प्रदीप कुमार पाठक, पर्यवेक्षिका संध्या देवी, कर्मचारी दीपक कुमार, गणेश सिंह चौधरी, धीरज पाण्डेय, श्रीकांत सिंह, उमंग पाण्डेय सहित काफी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।