पटना। दुखद खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले से आई है, जहां बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहर, नरहा कला गांव और सोलमन टोला के रहने वाले 5 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी।
पुलिस ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। इस मामले में चौकीदार और संबंधित पुलिस अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। मृतकों में सोलमन टोला के विक्रम, राम बाबू, नरहर गांव के रौशन कुमार, संतोष महतो, नरहा कला के महेश यादव और अवधेश यादव शामिल हैं। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
हालांकि, मृतकों के परिजनों की ओर से किसी तरह का बयान नहीं आया है। पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, जबकि एक व्यक्ति की स्थिति बेहद गंभीर होने की बात कही गई है।
डीएसपी ने बताया कि अवधेश राय नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि 5 लोगों की मौत हुई है। सीतामढ़ी एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही दो शवों का दाह संस्कार उनके परिजनों ने कर दिया था। एक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शराब पीने का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।