ओवल पाइपलाइन कंपनी में चोरी में शामिल एक और चोर चढ़ा पुलिस के हत्‍थे

अपराध झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया थाना अंतर्गत ओएनजीसी अधीनस्थ पाइपलाइन की कंपनी ओवल पाइपलाइन के हजारी मोड़ स्थित स्टोर में हुई चोरी में एक और चोर पुलिस की गिरफ्त में आया है। उसके पास से चोरी के कई सामान जब्‍त किए गए हैं। उसे जेल भेज दिया गया है।

जानकारी हो कि बीते तीन माह पूर्व रात में चोरों ने दो नाइट गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट की। कीमती समान पिकअप वैन में लेकर चले गए थे। इसमें ग्राइंडर मशीन, वेल्डिंग मशीन, रेंच सहित करीब चार लाख रुपये के समान शामिल थे।

चोरों की तलाश में गोमिया थाना पुलिस जोर-जोर से लगी हुई थी। थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया 2 नवंबर को कांड (संख्या 79/23, दिनांक 17.8.23) के तहत दर्ज मामले में अभियुक्त प्रवीण कुमार यादव (पिता दुलारचंद यादव) को तेतरिया टोला से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के पास से 4 पीस बड़ा और 2 पीस छोटा ग्राइंडर मशीन, 18 पीस रेंज को जब्‍त किया गया। पकड़े गए चोर की स्वास्थ्य जांच कराई गई। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।