उदयपुर। हैरान कर देने वाली खबर उदयपुर जिले से आई है। जहां प्रेमिका की सगाई के बाद डिप्रेशन में आए युवक ने अपने शरीर पर खनन विस्फोटक डेटोनेटर से ब्लास्ट कर सुसाइड कर लिया। इससे उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए और उसका सिर कई मीटर दूर जा गिरा।
विस्फोट की घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो मंजर देखकर दहल गए। घबराए लोगों ने ऋषभदेव थाना को इसकी सूचना दी। मामला उदयपुर जिले के ओड़वास गांव के मसारों की ओबरी का है। जहां रविवार रात लगभग दो बजे की यह घटना बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान 24 वर्षीय नीलेश मीणा के रूप में हुई है। वह अपनी गर्लफ्रेंड की सगाई के चलते पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था।
ऋषभदेव थानाधिकारी महिपाल सिंह का कहना है कि सुबह करीब चार बजे सूचना मिली थी कि किसी युवक ने खुद को डेटानेटर के जरिए ब्लास्ट कर उड़ा लिया। मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक गांव के लोग उसकी पहचान नीलेश के रूप में कर चुके थे।
ग्रामीणों ने बताया कि वह गांव के समीपवर्ती माइंनिंग क्षेत्र में ही मजदूरी करता था। जांच में पता चला कि नीलेश के गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध थे, लेकिन दोनों के एक ही गोत्र के होने से उनकी रिश्ते की बात नहीं हो पा रही थी।
लड़की के परिजनों ने कुछ सप्ताह पहले उसकी सगाई अन्य लड़के से कर दी थी। जिसके बाद नीलेश डिप्रेशन में था। जिससे वह उबर नहीं पाया और संभवत: आत्महत्या के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि नीलेश रविवार को कहीं से डेटोनेटर लेकर आया था। इसके बाद रात में वह घर से सौ मीटर की दूरी पर गया और खुद को ब्लास्ट कर लिया। धमाके की आवाज सुनकर नीलेश के पिता राजमल मीणा और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो नीलेश का सिर धड़ से अलग पड़ा था। उसके शरीर के चिथड़े उड़ चुके थे। बेटे की यह हालत देखकर पिता और अन्य परिजन बेसुध हो गए। बताया गया कि नीलेश के पिता किसान हैं। उसके अलावा एक बड़ा भाई और छोटी बहन है।
पुलिस इसकी जांच कर रही है कि नीलेश को डेटोनेटर कहां से और किससे मांगकर लाया। नीलेश का गांव माइंस एरिया से घिरा है। जहां माइंस में ब्लास्टिंग के लिए डेटोनेटर उपयोग में लिया जाता है। माना जा रहा है कि वह किसी परिचित से डेटोनेटर ले आया, जिसने या तो अवैध रूप से खनन विस्फोटक रखे हों।
यह भी संभावना है कि उसे माइनिंग एरिया में खनन विस्फोटक रखे जाने की जगह का पता हो और वहां से किसी तरह वह चुराकर खनन विस्फोटक ले आया हो।
इधर, नीलेश के पिता राजमल मीणा ने ऋषभदेव थाने में लड़की के परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे उनके बेटे को पांच जने बुलाकर ले गए थे और उसकी गर्दन काट दी।