नई दिल्ली। बड़ी खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी से आ रही है, जहां सिलक्यारा में एक निर्माणाधीण टनल का एक हिस्सा टूट गया। इस हादसे में 20 से अधिक मजदूरों के फंसने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात हुई है। यह सुरंग उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित था। प्रशासन की तरफ से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, हादसा सिलक्यारा की तरफ तड़के करीब चार बजे हुआ, जब साढ़े चार किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सुरंग का करीब 150 मीटर हिस्सा टूट गया।
घटना की जानकरी मिलते ही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली।
मौके पर पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन, आपातकालीन 108 व सुरंग का निर्माण करा रही संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कर्मचारी भी सुरंग खुलवाने के काम में जुटे हुए हैं।
बताते चलें कि, हर मौसम के अनुकूल चार धाम सड़क परियोजना के तहत बन रही इस सुरंग के बनने से उत्तरकाशी से यमुनोत्री धाम तक का सफर 26 किलोमीटर कम हो जाएगा।