अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल के रक्तदान शिविर में 33 यूनिट खून जमा

झारखंड
Spread the love

रांची। भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल में 11 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन हॉस्पिटल कैंपस में किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची नगर निगम के आयुक्त अमि‍त कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि रांची सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार एवं झारखंड चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, रिम्स डायरेक्टर के ओएसडी हैदर अली, अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल के सचिव अनवर आलम व एमडी डॉ सयैद इक़बाल हुसैन, मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह क़ासमी, अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल के अधीक्षक मोकिम आलम ने किया।

रक्तदान शिविर में 33 यूनिट खून एकत्र हुआ। सभी रक्तदाता को अंजुमन अस्पताल की तरफ से मोमेंटो, प्रमाण पत्र, रिफ्रेशमेंट अलग से दिया गया। सदर अस्पताल की तरफ से भी प्रमाण पत्र दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान मानवीय, सराहनीय और सद्भावना का प्रतीक है। सिविल सर्जन ने अंजुमन अस्पताल के पदधारियों और लहू बोलेगा संस्‍था को सम्मानित किया।

अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष और हॉस्पिटल के सचिव ने झारखंड आंदोलनकारियों की टीम और रांची के प्रतिष्ठित क्रिकेटरों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारी अधिवक्ता मुमताज खान, एज़ाज़ अनवर, अनवर खान, इमरान अंसारी, मो जुबैर, डॉ आफ़ताब जमील, मो फ़ैज़ी, अधिवक्ता सादिक, जुल्फिकार भुट्टो शामिल थे, क्रिकेटरों में छोटा रुस्तम, बैरिस्टर, फ़िरोज ज़िलानी, साकिब आलम, मो बेलाल, औरंजेब खान एवं अन्य शामिल थे।

कार्यक्रम में कांके अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष अब्दुल रहमान, मौलाना शफीउल्लाह, इरफान अंसारी एवं रिसालदार बाबा दरगाह डोरंडा के उपाध्यक्ष मो बेलाल, जुल्फिकार भुट्टो और अससु गद्दी, अंजुमन नूरिया कांटाटोली के अध्यक्ष मो सऊद एवं अन्य मौजूद थे।

अंजुमन इस्लामिया रांची उपाध्यक्ष मो नौशाद, अस्पताल के संयुक्त सचिव नदीम इक़बाल, कोषाध्यक्ष शाहिद मास्टर, मेंबर एवं पूर्व पार्षद मो असलम, मो अफरोज आलम, मो शफ़ीक़, मो नौशाद गुज्जर, शहज़ाद बब्लू, साज़िद उमर, नूर आलम, अब्दुल खालिक, सुफियान, जेबी, मो फारूक, कलीम खान, बॉबी, इज़हार अंसारी, फ़िरोज अंसारी, शोएब अंसारी एवं दर्ज़नो लोग शामिल थे।

इसके अलावा लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान, इंजीनियर शाहनवाज अब्बास, आसिफ अहमद गुड्डू, साज़िद उमर, मो बब्बर, शहज़ाद बब्लू, अतिर्कुर रहमान, अकरम राशिद, तौसिफ खान, अबू रेहान, करीम खान, तौसिफ सनम, सैफ हैदरी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।