फर्जी चालान पर खनिज ढो रहे थे दो हाइवा, ऐसे हुआ खुलासा

झारखंड
Spread the love

  • वाहन मालिक, चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज

पलामू। फर्जी चालान पर दो हाइवा खनिज ढो रहे थे। इसका खुलासा होने के बाद वाहन मालिक, चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अब फर्जी चालान बनाने वालों की पहचान की जा रही है। उसके खिलाफ कठोरत्‍म कार्रवाई की जाएगी। यह मामला झारखंड के पलामू जिले का है।

पत्थर चिप्स की हो रही थी ढुलाई

झारखंड के पलामू जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) आनंद कुमार लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इस क्रम में उन्‍ह‍ोंने सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ करके फर्जी चालान बनाकर पत्थर चिप्स ले जा रहे दो हाइवा मालिक एवं चालक पर हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ऐसे कार्य में संलिप्त सभी व्यक्तियों को अविलंब चिन्हित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है।

कागजात को देखने के बाद शक

हरिहंगज चेकनाका के पास अंचलाधिकारी और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वाहन (संख्या जेएच 02 एटी-1843) और वाहन (संख्या जेएच 03 क्यू-0562) पर पत्थर चिप्स ले जाते पाया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा वाहन चालक से कागजात की मांग की गयी। वाहन चालक द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजात को देखने के बाद शक हुआ। इसके बाद हाइवा को चिप्स समेत जब्‍त कर थाने लाया गया।

जेम्स पोर्टल पर की गई थी जांच

इसके पश्चात अंचलाधिकारी द्वारा जांच को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दी गयी। डीएमओ ने जेम्स पोर्टल पर जांच की तो पाया कि ई-परिवहन चालान 25 दिन पूर्व का है। वाहन (संख्या जेएच 03क्यू- 0562) द्वारा उपलब्ध कराया गया चालान पूर्ण रूप से फर्जी पाया गया। इसके बाद डीएमओ ने अविलंब कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक एवं चालक पर हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

दोषियों पर होगी कठोर करवाई

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकारी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी चालान बनाना काफी संवेदनशील मामला है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फर्जी चालान बनाने वालों की जांच की जा रही है। इस कार्य में संलिप्त व्यक्ति किसी भी कीमत पर बख्‍शे नहीं जाएंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।