छात्राओं के दल ने मशरूम उत्पादन तकनीकों को जाना

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित निर्मला कांलेज की छात्राओं ने मशरूम उत्‍पादन तकनीक को जाना। छात्राओं के  22 सदस्यीय दल ने एजुकेशनल टूर के तहत मंगलवार को बीएयू के मशरूम उत्पादन यूनिट का अवलोकन किया।

मौके पर बीएयू के पौध रोग वैज्ञानिकों ने छात्राओं को आयस्टर एवं बटन मशरूम उत्पादन की तकनीकी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को मशरूम उद्यम की बारीकी एवं रोजगार के अवसर से अवगत कराया। उन्हें इस उद्यम को अपनाकर सालों भर पोषण एवं आजीविका सुरक्षा के अवसरों से अवगत कराया।

दल ने कांलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ नीता और डॉ इंदु के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में शामिल हुए। छात्राओं को बीएूय के वैज्ञानिक डॉ एचसी लाल और यूनिट के मुनी प्रसाद ने मशरूम से जुड़ी बातों की जानकारी दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।