रांची। जेसीआई रांची की महिला विंग का शपथ ग्रहण समारोह 30 जनवरी, 2022 को जेसीआई ऑफिस में हुआ। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शीतल शर्मा ने अपनी टीम के साथ शपथ ग्रहण किया। उन्होंने साथ मिलकर काम करने और संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही। समारोह के मुख्य अतिथि गौतम कुमार थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें आपस में मिलकर समाज के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया, ताकि लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके। पूर्व अध्यक्ष जेसी कंचन माहेश्वरी ने नए अध्यक्ष और टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम में कंचन माहेश्वरी, नेहा अग्रवाल, दीपा बांका, पायल बजाज, शिल्पा गड़ोदिया और अन्य मेंबर्स मौजूद थे।
ये है नई टीम
अध्यक्ष- शीतल शर्मा
सचिव – नीमा मस्करा
उपाध्यक्ष – अमिता केडिया, रेनू गड़ोदिया, रुचि झुनझुनवाला, सुनैना पटेल, विभा मोदी
कोषाध्यक्ष – राखी मंत्री
संयुक्त सचिव – सूची जैन
प्रवक्ता – रुचि अग्रवाल
निदेशक – सूची जैन, भावना राठौड़, दीपिका माहेश्वरी, गुड़िया सिंघानिया, ममता जलान, प्रेमा जलान, पारुल माहेश्वरी, पायल जैन, रेखा मोदी, सौम्या अग्रवाल, शोभा ढांढनिया, सुष्मिता जैन, स्वाति खोवाल, नीलम जैन