डाक विभाग के वाराणसी परिक्षेत्र में ‘विशेष स्वच्छता अभियान 3.0’ शुरू

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

  • पोस्टमास्टर जनरल ने डाककर्मियों को स्वच्छता और फिटनेस के लिए किया प्रेरित

वाराणसी। डाक विभाग ने गांधी जयंती पर वाराणसी परिक्षेत्र में ‘विशेष स्वच्छता अभियान 3.0’ का शुभारंभ किया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कि‍या। स्वच्छ भारत और स्वच्छता ही सेवा की परिकल्पना को सार्थक बनाने के लिए डाक विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए स्वच्छता अभियान का आह्वान किया। यह 31 अक्टूबर तक चलेगा।

इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। बेहतर स्वास्थ्य, फिटनेस और स्वच्छता का संदेश देते हुए इस स्वच्छता पखवाड़े का हिस्सा बन कर अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि यदि हम अपने आसपास स्वच्छ‍ता के प्रति सजग होंगे तो हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। स्वच्छता अपनाएं, स्वच्छता बढांए और भारत को सुंदर बनाएं। इस दौरान डाककर्मियों ने डाकघर परिसर, पोस्टल कॉलोनी, पार्क, बगीचों  और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को भी इस के लिए प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं, प्रयागराज गौरव श्रीवास्तव, सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा और डाक अधीक्षक विनय यादव, सहायक लेखाधिकारी संतोषी राय, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, इंद्रजीत पाल, कैंट पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, राहुल वर्मा, आनंद प्रधान, राकेश कुमार, मनीष कुमार, अनुराग शुक्ला, ज्ञान सागर, सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मी शामिल हुए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।