क्षमता निर्माण की दिशा में नैतिकता और शासन पर सत्र आयोजित

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई और सीसीएल ने संयुक्त रूप से 31 अक्‍टूबर, 2023 को संस्थान के ‘मयूरी हॉल’ में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के भाग के रूप में सत्र का आयोजन किया। इसका विषय ‘क्षमता निर्माण की दिशा में नैतिकता और शासन’ था।

इस सत्र में विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के मुख्‍य सतर्कता आयोग के अपर सचिव डॉ प्रवीण कुमारी सिंह ने कहा कि प्रत्येक कर्मी सुशासन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें अपने जीवन में पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा और ईमानदारी को अंगीकार करना चाहिए।

डॉ सिंह ने कहा कि सुशासन सुनिश्चित करने के लिए संगठनों व संस्थानों को अपने दृष्टिकोण और मिशन दस्तावेजों और आचरण नियमों आदि में नैतिक तरीकों को शामिल करना चाहिए। किसी भी संगठन का अस्तित्व कर्मियों द्वारा पालन किए जाने वाले नैतिक मानकों पर निर्भर करता है। कई संगठनों एवं व्यक्तियों के वास्तविक जीवन के उदाहरण प्रस्तुत किए जो भ्रष्ट आचरण के कारण पतन की ओर अग्रसर होते हैं।

सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि नैतिकता किसी भी संगठन की आधारशिला होनी चाहिए। किसी भी संगठन के समुचित कामकाज के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही सबसे महत्वपूर्ण अंग है।

सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा ने कहा कि निर्णय लेने में नैतिकता के एकीकरण और अच्छी नैतिक प्रथाओं को अपनाने से भ्रष्टाचार के मुद्दे का समाधान होगा।

इसके पूर्व गणमान्य व्यक्तियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, सीसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, सीसीएल एवं सीएमपीडीआई के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।