राशन कार्डधारि‍यों को 18 अक्‍टूबर को मिलेगा फ्री में चावल पैकेट

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। राशन कार्डधारियों के लिए अच्‍छी खबर। उन्‍हें 18 अक्‍टूबर को फ्री में चावल का पैकेट मिलेगा। इस बाबत जमशेदपुर के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने निर्देश दिए हैं। उस दिन जिले में हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस मनाया जाएगा।

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिले में 18 अक्‍टूबर, 2023 को हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा संचालित झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत हरा राशन कार्डधारियों को माह मार्च, 2023 के लिए चावल का वितरण किया जाएगा।

सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में माह मार्च, 2023 के लिए पात्रता रखने वाले सभी हरा राशनकार्डधारियों को चावल का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिले के आपूर्ति पदाधिकारी / पणन पदाधिकारी और सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।

उपायुक्त ने सभी हरा राशनकार्डधारियों से अपील की है कि वे 18 अक्‍टूबर को अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकान में जाएं। वहां माह मार्च, 2023 का चावल का पैकेट फ्री में प्राप्त करें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।