पीएम मोदी ने तेलंगाना को 13500 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के महबूबनगर पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। पीएम ने तेलंगाना को 13,500 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। सड़क, रेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि, आगे आने वाले दिन त्योहारों के हैं। उत्सवों का मौसम शुरू हो गया है। कुछ दिनों में नवरात्र है, लेकिन हमने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लागू करके पहले ही शक्ति पूजा के भाव को स्थापित कर दिया है। आज तेलंगाना में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, इससे उत्सव का रंग खिल उठा है।

उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना को 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं। आज ऐसे कई रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट लॉन्च किए गए हैं, जो लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाएंगे। पीएम मोदी ने देश के कई प्रमुख इकोनॉमिक कॉरिडोर तेलंगाना से होकर गुजर रहे हैं। ये सभी राज्यों को पूर्व और पश्चिमी तटों से जोड़ने का माध्यम बनेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के जरिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र तक आवागमन सुविधाजनक होने जा रहा है। इससे इन तीनों राज्यों में व्यापार, पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस कॉरिडोर में आर्थिक केंद्रों की पहचान की गई है।

उन्होंने कहा कि, आज मैं तेलंगाना की धरती से घोषणा कर रहा हूं कि केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता को देखते हुए National Turmeric Board का गठन किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि, तेलंगाना के लोग बदलाव चाहते हैं, क्योंकि उन्हें झूठे वादे नहीं, बल्कि जमीन पर ठोस काम चाहिए। यहां एक सार्वजनिक बैठक में बोलते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा तेलंगाना के लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने कहा, ”तेलंगाना बदलाव चाहता है, क्योंकि वह यहां भाजपा सरकार चाहता है।” उन्होंने कहा कि राज्य बदलाव चाहता है क्योंकि वह भ्रष्ट सरकार नहीं, बल्कि पारदर्शी और ईमानदार सरकार चाहता है।

तीन अक्टूबर को निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने और परियोजनाओं का शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री के दौरे को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।