वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तानी चाचा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, यहां देखें वीडियो

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। हैरान कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पाकिस्तानी चाचा बिलख-बिलख कर रोते नजर आ रहे हैं, आइए जानें पूरा माजरा…

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुईं।  टीम इंडिया के बॉलर्स के सामने पाक टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पाक टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

भारत की जीत के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तान के लोग हताश और निराश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी चाचा हार का गम भुला नहीं पा रहे हैं और पाकिस्तानी टीम को जमकर फटकार लगाते दिख रहे हैं। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी चाचा का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। वह पाक टीम की बैटिंग से बिल्कुल खुश नहीं हैं और बेहद निराश नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं कि पाक टीम ने उन्हें बेहद निराश किया है और वह आगे से टीम का कोई मैच देखने नहीं जाएंगे।

इसके साथ ही वह ‘तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम…’ गाना गाकर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि, इससे पहले पाकिस्तान में टीवी टूटने का भी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक परिवार साथ बैठकर मैच देख रहा है। पाक टीम के कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बच्चा बेहद निराश होता है और टीवी तोड़ देता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।