पटना। जूनियर किड्स फैशन रनवे-2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले पटना के पाम ब्लिस इंटरनेशनल होटल हुआ। इसकी विजेता निमिषा भार्गव बनी। नरूलात एंड कंपनी के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ।
कंपनी की डायरेक्टर (निदेशिका) और जूनियर किड्स फैशन रनवे-2023 की आयोजक डॉ शिखा नरूला ने बताया कि इस कार्यक्रम का थीम ‘प्रत्येक बच्चे को सशक्त करना : आशावादी बच्चे की महाशक्ति का जश्न’ था। राज्य स्तर पर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनके स्वर्ण सपनों को पूरा करने के लिए इस शो का आयोजन किया गया।
जूनियर किड्स फैशन रनवे में तीन राउंड्स हुए। निमिषा भार्गव विजेता बनी। प्रज्वल गिरि फर्स्ट रनर-अप रहे। सनाया संदीप ने दूसरी रनर-अप होने का सम्मान प्राप्त किया। विजेताओं को मेडल, सैशे, ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, उपहार दिये गये। जूरी में डॉ एके सोनी, पूनम कौशिक और नेहा चौधरी शामिल थे।
कार्यक्रम ने डॉ श्रीपति त्रिपाठी (मुख्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी), यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार, नेशनल यूथ अवार्डी डॉ नम्रता आनंद, ताहिद (एशियन टाइम्स के निदेशक), सुनीता गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल रहे।
रवि शर्मा (मुख्य सेलिब्रिटी फोटोग्राफर), अजीत सिंह (सिनेमेटोग्राफर), सलोनी (ग्रूमर), राहुल सिंह (जिम प्लस के निदेशक), अविनाश सिंह (निदेशक, तनाश मीडिया), आकाश कुमार, जीशन आलम (एंकर), कोमल (मेकअप कला), आरती, मनीष सिंह ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।