फिल्म ‘12वीं फेल’ के प्रमोशन के दौरान पटना पहुंचे मिर्जापुर के बबलू पंडित

मनोरंजन
Spread the love

  • महावीर मंदिर पटना में टेका मत्था, मरीन ड्राइव पर फैंस के साथ की मस्ती

पटना। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘12वीं फेल’ अपनी रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए लीड एक्टर यानी मिर्जापुर के बबलू पंडित उर्फ विक्रांत मैसी बिहार की राजधानी पटना अपने फैंस से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने महावीर मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।

इस दौरांन बबलू ने पटना के मरीन ड्राइव का भी लुफ्थ उठाया। अपने फॅन्स से भी बातचीत की। वहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘12वीं फेल’ को प्रोमोट किया। बता दें कि एक्टर के किरदार बबलू पंडित से उत्तर भारतीय दर्शक खूब प्यार करते हैं, ऐसे में अपने नए किरदार को उनसे मिलवाने के लिए एक्टर खुद उत्साहित हैं।

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म की कहानी बहुत सारे ऐसे बच्चों की है, जो IAS और IPS बनने का सपना लेकर चलते हैं। उसमें मिली हार से खुदको टूटने की जगह और मजबूत कर रीस्टार्ट करते हैं। 12वीं फेल की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।

अपने दिलचस्प आधार और ट्रेलर को मिली उल्लेखनीय प्रतिक्रिया के साथ एक देखने लायक फिल्म के रूप में उभरी है। और अब जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज करीब आने लगी है, इसको लेकर हर तरफ चर्चा तेज हो गई है।

विधु विनोद चोपड़ा की ‘12वीं फेल’ दुनिया भर में 27 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्‍म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।