मुंबई। पंजाबी फिल्म पुवाड़ा और किस्मत 2 को सिनेमाघरों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके बाद जी स्टूडियोज ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘फुफड़ जी’ की रिलीज की घोषणा की है। इसमें गुरनाम भुल्लर और बिन्नू ढिल्लो नजर आएंगे।
निर्देशक पंकज बत्रा ने कहा, ‘दर्शक हमारी फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों में देखे, इसके लिए हम उत्साहित हैं। इस महामारी के बीच हमारी फिल्म को रिलीज करने में सक्षम होने के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। आशा करता हूं कि लोग इसे भरपूर प्यार देंगे।
दर्शकों की दिलचस्पी को देखते हुए मेकर्स ने अब फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। के कुमार स्टूडियोज के सहयोग से जी स्टूडियोज ने ‘फूफड़ जी’ प्रस्तुत की है। यह पंकज बत्रा द्वारा निर्देशित और राजू वर्मा द्वारा लिखित है। फिल्म 11 नवंबर, 2021 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।