जम्मू-कश्मीर। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का जम्मू में लोगों ने जश्न मनाया। जमकर आतिशबाजी की। यूं कहें कि लोगों ने दिवाली मनाई, तो यह गलत नहीं होगा। बता दें कि, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की है।
मैच से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह एक कड़ा मुकाबला होने वाला है, लेकिन भारत के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज फिसड्डी नजर आए। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। जम्मू-कश्मीर में भी पाकिस्तान की हार और भारत की जीत पर जश्न का माहौल है। जम्मू में लोगों ने तिरंगा फहराकर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो में देख सकते हैं कि लोग सड़कों पर उतरकर भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं। इतना ही नहीं जम्मूवासी हाथ में तिरंगा लेकर फहराते हुए नजर आए। बता दें साल 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
नीले समंदर में डूबे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ऐसा चला कि पाकिस्तानी आक्रमण की धार कुंद हो गई और इस चर्चित मुकाबले में भारत ने शनिवार को सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8 . 0 कर लिया।
महीनों पहले से जिस मैच के चर्चे थे उसमे ना तो शाहीन शाह अफरीदी को स्विंग मिली और ना ही बाबर आजम का बल्ला चला। इस महा मुकाबले में बल्ला भी मेजबान टीम का चला और गेंदबाज भी। गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42 . 5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30 . 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विश्व कप में 1992 के बाद से भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार आठवीं जीत है।
नवरात्रि की तैयारी में जुटे शहर को भारत की जीत ने एक दिन पहले ही उत्सवमय कर दिया और मैदान पर भारी तादाद में जुटे दर्शकों के उल्लास ने इसकी बानगी दी कि जीत का जश्न स्टेडियम में थमने वाला नहीं है।
वहीं टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे देश के कोने कोने में क्रिकेटप्रेमियों के लिये त्योहार की शुरूआत आज ही से हो गई। इस जीत के साथ भारत अंकतालिका में भी रनरेट में न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीन मैचों में छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया।
वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में पहली हार के बाद चौथे स्थान पर है। भारत की जीत के सूत्रधार रहे जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाज और कप्तान रोहित शर्मा। गेंदबाजों ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को दूसरे न्यूनतम स्कोर पर आउट किया।