जंग प्रभावित गाजा के लोगों की मदद के लिए आगे आया भारत, 38.5 टन राहत सामग्री लेकर वायु सेना का विमान रवाना

नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर आ रही है कि, इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के बीच भारत फिलिस्तीन की मदद के लिए आगे आया है। भारत ने फिलिस्तीन के लोगों की मदद के लिए 38.5 टन राहत सामग्री भेजा है।

इस राहत सामाग्री में 6.5 टन दवाएं, सर्जिकल सामान और अन्य चिकित्सा सहायता के साथ ही आपदा के वक्त काम आने वाले 32 टन सामान भी भेजे गये हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत के लोगों की तरफ से मानवीय सहायता भेजी गयी है।