चुनाव आयोग ने देश भर के वोटरों को दी खुशखबरी, जरूर पढ़ें

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। इनमें 4 राज्यों में चुनाव 1 फेज में होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव कराए जाएंगे। यह चुनाव 7 नवंबर, 17 नवंबर, 23 और 30 नवंबर को होंगे। सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम 03 दिसंबर को घोषित कर दिए जाएंगे। इस एलान के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश के सभी वोर्टर्स के लिए गुड न्यूज शेयर की है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश के सभी वोटर्स 17 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। किसी भी तरह का कोई बदलाव करना हो, चाहे नाम में बदलाव करना है, फोटो बदलनी हो या फिर मोबाइल नंबर एड कराना हो, यह भी कार्य 17 अक्टूबर से 30 नवंबर 2023 के बीच कराए जा सकते हैं। इसके लिए बीएलओ डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएंगे।

साथ ही पोलिंग स्टेशन पर, वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल एप या फिर चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी यह बदलाव कराए जा सकते हैं।

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोकसभा चुनाव की चर्चा नहीं की, लेकिन यह जरूर कहा कि 6 महीने के भीतर हम आपसे फिर मुलाकात करेंगे। यानी यह माना जा रहा है कि 6 महीने के भीतर ही लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का भी एलान किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कुछ नए प्रयोग भी करने जा रहा है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि आयोग न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता पहचान पत्र जारी करेगा, बल्कि उन्हें वोटिंग के लिए बूथ तक लाने के लिए भी प्रेरित करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से यह अपील करना चाहते हैं कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग करें।