दुनिया के करोड़ों लोग इंतजार कर रहे आज दोपहर 2 बजे का, जानें वजह

खेल अन्य राज्य देश
Spread the love

गुजरात। दुनिया भर के करोड़ों लोग आज दोपहर 2 बजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। समय नजदीक आने के साथ-साथ उत्‍सुकता उनकी उत्‍सुकता बढ़ती जा रही है।

दरअसल आज यानी 14 अक्‍टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्‍तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में हजारों दर्शकों की मौजूदगी में दोनों टीमें आपस में भिड़ेगी।

अभी 2 बजने में काफी वक्‍त है। हालांकि लोगों में उत्‍सुकता अभी से है। लोगों का कहना है कि आज के मैच को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। दोनों टीमों के आमने-सामने होने पर मजा अधिक बढ़ जाता है।

दोनों टीमें काफी पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है। यहां आने पर पाकिस्‍तान के खिलाड़ि‍यों का गर्मजोशी से स्‍वागत किया गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

वर्ल्‍ड कप का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होता है। दोनों पर मैच नहीं हारने का मनोवै‍ज्ञानिक दबाव देशवासियों की तरफ से रहता है।

आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम तीसरी बार अपने होम ग्राउंड में पाकिस्‍तान का मुकाबला करेगी। इससे पहले बेंगलुरु में 1996 में क्‍वार्टर फाइनल में दोनों टीमें भिड़ चुकी है। इसी तरह मोहाली में 2011 में सेमीफाइनल में दोनों का मुकाबला हुआ था। दोनों मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।