ईडी का समन : हेमंत सोरेन की याचिका पर कोर्ट में हुई सुनवाई, मिली नई तारीख

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे हैं। इस मामले में 6 अक्‍टूबर को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान याचिका में डिफेक्ट था। कोर्ट ने कहा डिफेक्ट दूर करें। कोर्ट की तरफ से उन्‍हें सुनवाई के लिए अगली तारीख मिल गई। हाईकोर्ट में अब हेमंत सोरेन की सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी।

जानकारी हो कि जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 4 अक्टूबर को ईडी ने बुलाया था। हालांकि सीएम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर पलामू चले गए। उन्‍होंने कहा कि ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करें।

दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पांचवा समन जारी कर 4 अक्टूबर को रांची स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। इसके बावजूद ईडी ने सुरक्षा समेत तमाम तैयारी करके रखी थी।

बता दें कि रांची के बड़गाई अंचल के बरियातू इलाके में एक ही बाउंड्री में 8.50 एकड़ जमीन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करना चाहती है। इन जमीन से जुड़े कागजात गिरफ्तार राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल फोन से मिले थे।

मोबाइल फोन में मिले दस्तावेजों के आधार पर ही ईडी ने जमीन की जांच शुरू की थी। इस मामले में गिरफ्तार राजस्व उप निरीक्षक और बड़गाईं अंचल के तत्कालीन सीओ का बयान भी ईडी ने दर्ज किया था, जिसके बाद एजेंसी ने मुख्यमंत्री को समन किया था।

आपको यह भी बता दें कि, मुख्यमंत्री को ईडी ने पहला समन 14 अगस्त, दूसरा समन 24 अगस्त, तीसरा समन 9 सितंबर, चौथा समन 23 सितंबर और पांचवां सम्‍मन 4 अक्‍टूबर के लिए भेजा था।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।