रांची। केरल की तर्ज पर स्मार्ट बिजली मीटर हटाओ। स्मार्ट मीटर से तीन गुना से दस गुना बिल बढ़ोतरी वापस लो। विवादित स्मार्ट मीटर की थर्ड पार्टी से जांच करो। दिल्ली की तर्ज़ पर 200 यूनिट बिजली निःशुल्क मिले। इन्हीं मांगों को लेकर रांची के हिंदपीढ़ी स्थित इदरीसिया स्कूल में बिजली उपभोक्ताओं की बैठक 22 अक्टूबर को हुई। इसकी अध्यक्षता नौशाद आलम ने की।
उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि रांची में जब से स्मार्ट मीटर लगा है, तब से बिल तीन से दस गुना तक आ रहा है। बिजली विभाग को इससे अवगत कराने पर वे उपभोक्ताओं को ही दोषी बना दे रहे हैं। पहले 100 यूनिट के अंदर निःशुल्क होता था। स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही यह लगभग ख़त्म हो गया है। दिल्ली की तर्ज़ पर नि:शुल्क 200 यूनिट बिजली मिलनी चाहिए।
उपभोक्ताओं ने इन मुद्दों पर जनसुनवाई भी की, लेकिन अभी तक बिजली विभाग की नींद नही खुली। बिजली विभाग साल दर साल रेट बढ़ा रहा है। दो रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दे चुका है।
बैठक में तय हुआ कि रांची के हर इलाके के पीड़ित बिजली उपभोक्ताओं के साथ 29 अक्टूबर को अलबर्ट एक्का चौक के समीप शाम 3 बजे मांगों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान, ख़ालिद उमर, नौशाद आलम, जमील अख़्तर, मो कलीम, हसीब अख़्तर, मो अज़हर, मो ज़ाहिद, मो लियाकत, मो फ़िरोज, अबु अयूब, रौशन आरा, इशरत परवीन, तारा ख़ातून, रफ़त जहां, मो इस्लाम, अनवर इमाम, मो मुश्ताक, मो मेराज, मो शाहिद, मो फारूक, रमज़ान अली शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।