खनन क्षेत्र के विस्तारीकरण पर कोयला सचिव व चेयरमैन ने राज्‍य सरकार के अफसरों से की बात

झारखंड
Spread the love

रांची। केंद्रीय कोयला सचिव अमृतलाल मीणा ने कोल इंडिया अध्यक्ष पीएम प्रसाद  के साथ मगध-आम्रपाली क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने नव निर्मित ‘आम्रपाली डिजिटल डिसपेंसरी’ का उद्घाटन किया। उनके समक्ष ही गांधी नगर अस्पताल ने मरीजों को टेली मेडिसिन की सुविधा प्रदान की। उन्होंने आम्रपाली में व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। कोयला खनन क्षेत्र का दौरा भी किया।

इस दौरान केंद्रीय सचिव ने महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर कार्य निष्पादन और सीएसआर गतिविधियों की समीक्षा की। क्षेत्रों के प्रदर्शन की सराहना की। बेहतर कार्य निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मीणा, प्रसाद एवं अन्‍य अफसरों ने मगध एवं संघमित्रा और आम्रपाली एवं चंद्रगुप्त के ‘व्यू प्वाइंट्स’ से कोयला खदानों का अवलोकन किया।

खनन क्षेत्र के विस्तारीकरण और वन संबंधी अन्य मुद्दे के त्वरित कार्रवाई के लिए केंद्रीय कोयला सचिव और कोल इंडिया चेयरमैन ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की।

आम्रपाली दौरे के दौरान सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी, निदेशक (तक./संचा.) रामबाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (तक./यो.एवं परि.) बी साईराम, सीएमपीडीआई के निदेशक तकनीकी (आयो. एवं अभि.), मगध क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ, आम्रपाली क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, राज्य सरकार के अधिकारियों सहित सीसीएल के वरीय अधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।