coal india

Coal India : इन कामगारों को नहीं मिलेगा बोनस, आदेश जारी

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोल इंडिया (Coal India) और उसकी सहायक कंपनियों में कार्यरत कामगारों के बोनस का एलान हो गया है। इस वर्ष उन्‍हें 85 हजार रुपये मिलेंगे। इसका भुगतान 21 अक्‍टूबर या उससे पहले करने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है। बोनस का भुगतान आज यानी 19 अक्‍टूबर से शुरू होने की संभावना है।

हालांकि बोनस भुगतान के लिए जारी आदेश पर गौर करें तो इसके लिए कई शर्तें प्रबंधन ने लगा दी है। इसपर गौर करें तो कई कामगारों को बोनस नहीं मिलेगा। यह आदेश आवश्यक कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया गया है।

बोनस भुगतान की शर्तें

वर्ष 2022-23 के दौरान कम से कम 30 (तीस) कार्य दिवसों तक काम करने वाले कामगार प्रोरेटा आधार पर बोनस भुगतान के लिए पात्र होंगे।

धोखाधड़ी, दंगाई या हिंसक व्यवहार, चोरी, दुरुपयोग या कंपनी की संपत्ति में तोड़फोड़ के लिए सेवा से बर्खास्त किए गए कामगारों को इसका भुगतान नहीं किया जाएगा।

वर्ष के दौरान प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के तहत समेकित स्‍टाइपेंड पाने वाले प्रशिक्षु बोनस के भुगतान के लिए पात्र नहीं होंगे

वर्ष के दौरान स्‍टाइपेंड प्राप्त करने वाले कंपनी प्रशिक्षु इस अवधि के लिए बोनस भुगतान के लिए भी पात्र नहीं होंगे। हालांकि वे आनुपातिक आधार पर नियमित वेतनमान में रखे जाने की तिथि से बोनस पाने के हकदार होंगे, बशर्ते कि वे अन्य शर्तों को पूरा करते हों।

वीआरएस लेने, सेवानिवृत्ति, सेवाकाल में मृत्यु, इस्तीफा देने वाले ऊपर निर्धारित अन्य शर्तों को पूरा करने पर प्रोटाटा आधार पर उपरोक्त भुगतान के पात्र होंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।