coal india

Coal India : बोनस में कटौती को लेकर इंटक ने निदेशकों को लिखा पत्र, रखीं ये मांग

अन्य राज्य देश
Spread the love

नागपुर। कामगारों के बोनस में कटौती को लेकर राष्‍ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) ने कोल इंडिया (Coal India) के निदेशकों को पत्र लिखा है। कटौती पर आपत्ति जताई है। इसकी जानकारी सभी सहायक कंपनियों को भी दी है।

फेडरेशन के सेक्रेट्री जनरल एसक्‍यू जामा ने 20 अक्‍टूबर, 2023 को कोल इंडिया के डीपी और डीएफ को पत्र लिखा है। इसकी कॉपी सभी सहायक कंपनियों के डीएफ को दी है।

जामा ने लिखा है कि यह सूचना मिली है कि बोनस (पीएलआरए-2022-23) का वितरण करते समय विभिन्न सहायक कंपनियां आयकर काट रही हैं। कोल इंडिया या सहायक मुख्यालय क्वार्टर से बिना किसी निर्देश के ऐसा किया जा रहा है। मेरी जानकारी और धारणा के अनुसार पीएलआरएस से कभी कोई आयकर नहीं काटा गया है।

जामा ने कहा कि एनसीडब्ल्यूए-XI के एरियर का वितरण करते समय पहले ही बड़ी राशि की कटौती की जा चुकी है। शेष वेतन से और कटौती की जा सकती है। इसके अलावा, पीएलआरएस 2022-23 को अंतिम रूप देते समय ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया।

सेक्रेट्री जनरल ने अनुरोध कि‍या है कि सभी सहायक कंपनियों को पीएलआरएस से आयकर के खिलाफ कोई कटौती नहीं करने का तत्काल आदेश दें। यदि, किसी तरह से पीएलआरएस से पहले ही आयकर काट लिया गया है तो राशि तुरंत वापस कर दी जानी चाहिए। इसे आयकर प्राधिकरण को नहीं भेजा जाना चाहिए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।