रांची। सीसीएल (CCL) प्रबंधन ने जीएम और डॉक्टर सहित कई अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की है। इसका आदेश अधिकारी स्थापना शाखा ने जारी कर दिया है।
ये है पूरी लिस्ट
मुख्यालय में कार्मिक के जीएम आरके पांडेय को मुख्यालय में लीगल से एचआरडी में भेजा गया है।
मुख्यालय में डीपी के टीएस रहे कार्मिक के चीफ मैनेजर नवनीत कुमार को आरआर/रिक्रुटमेंट का एचओडी बनाया गया है।
मुख्यालय में लीगल डिपार्टमेंट में रहे कार्मिक के चीफ मैनेजर जोबी वीपी को लीगल का ही एचओडी बनाया गया है।
मुख्यालय में आइआर डिपार्टमेंट में कार्मिक की चीफ मैनेजर रही कविता गुप्ता को मैनपावर/समाधान का एचओडी बनाया गया है।
आम्रपाली-चंद्रगुप्त एरिया में चीफ मैनेजर रहे अशोक कुमार को मुख्यालय में डीपी का टीएस बनाया गया है।
आम्रपाली-चंद्रगुप्त एरिया में कार्मिक प्रबंधक रहे संजीव कुमार को रजहरा एरिया भेजा गया है।
आम्रपाली-चंद्रगुप्त एरिया में सीनियर पर्सनल मैनेजर रहे सुनील जी सहारे को सीडब्ल्यूएस, बरकाकाना भेजा गया है।
सीडब्ल्यूएस, बरकाकाना में मैनजर पर्सनल रहे संजीव कुमार को रजहरा एरिया भेजा गया है।
मुख्यालय में समाधान सेल में डिप्टी पर्सनल मैनेजर रहे अंकुर मीनोचा को सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट में भेजा गया है।
सीआरएस, बरकाकाना एरिया में चीफ मेडिकल ऑफिसर रहे डॉ अनुप कुमार टोप्पो को बरका-सयाल एरिया का एरिया मेडिकल ऑफिसर बनाया गया है।
रांची स्थित राजेंद्र नगर डिस्पेंसरी में रही सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ शिल्पी झा को गांधीनगर स्थित जन आरोग्य केंद्र/आईओएमएच में भेजा गया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।