सीसीएल कर्मियों ने ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा’ अभियान के तहत किया श्रमदान

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम 1 अक्‍टूबर को आयोजित किया। इस क्रम में रांची के जाकिर हुसैन पार्क, सब्जी मंडी, रातू रोड, दरभंगा हाउस कैंपस सहित राज्य के 14 अन्य स्थानों में अभियान चलाया। इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (तक./संच.) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र एवं सीवीओ पंकज कुमार सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे। निदेशक(तक./संच.) राम बाबू प्रसाद ने उपस्थित सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्‍होंने कहा कि स्वच्छता को दैनिक जीवन का अनिवार्य अंग बनाना होगा। आज लिए गए प्रण को व्यवहार में लाना होगा।

भारी बारिश के बावजूद भी लगभग 250 कर्मियों और सफाई मित्रों ने बढ़-चढ़ कर श्रमदान कर पूरे क्षेत्र की सफाई की। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता मित्रों को उनके विशेष योगदान के लिए निदेशक एवं सीवीओ द्वारा सम्मानित भी किया गया।

ज्ञात हो कि सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी के नेतृत्व एवं दिशा निर्देश में मुख्यालय सहित सभी कोयला क्षेत्रों में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रयास को लगातार जारी रखने का प्रण लिया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सीएसआर एवं अन्य विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।