Big News: बिहार में जाति आधारित सर्वे के आंकड़े जारी: यादव 14%, राजपूत 3.45%, जानें कितनी है ब्राह्मणों और भूमिहारों की आबादी

बिहार देश
Spread the love

पटना। बड़ी खबर बिहार से आई है। यहां जाति आधारित सर्वे के आंकड़े सावर्जनिक हो गए हैं। बिहार सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह, जिनके पास मुख्य सचिव का प्रभार है ने आज अन्य अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिपोर्ट जारी की। बिहार सरकार की तरफ से बिहार जाति आधारित गणना में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बताई गई है। इस जनगणना के मुताबिक, पिछड़ा वर्ग के पास जनगणना का 27 फीसदी हिस्सा है और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फ़ीसदी है।

बिहार में जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट

जाति आबादी
यादव14 फीसदी
भूमिहार 2.86 फीसदी
कुर्मी2.87 फीसदी
मुसहर 3 फीसदी
ब्राह्मण3.66 फीसदी
राजपूत3.45 फीसदी

धर्म के आधार पर भी सामने आया आंकड़ा

धर्म    आबादी  प्रतिशत
हिन्दू10719295881.99%
इस्लाम2314992517.70%
ईसाई752380.05%
सिख147530.011%
बौद्ध1112010.0851%
जैन125230.0096%
अन्य धर्म1665660.1274%
कोई धर्म नहीं21460.0016%

बिहार में किस वर्ग की कितनी आबादी?

वर्ग                          आबादीप्रतिशत%
पिछड़ा वर्ग3546393627.12%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग4708051436.0148%
अनुसूचित जाति2568982019.6518%
अनुसूचित जनजाति21993611.68%
अनारक्षित 2029167915.5%

राजद सुप्रीमो लालू ने बताया ऐतिहासिक क्षण

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज गांधी जयंती पर इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं। बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया। ये आंकडे वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक़्क़ी के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नज़ीर पेश करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘सरकार को अब सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो। हमारा शुरू से मनना रहा है कि राज्य के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो। केंद्र में 2024 में जब हमारी सरकार बनेगी, तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवायेंगे और दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे।’