नई दिल्ली। कनाडा ने भारत के एक उच्च राजनयिक पर खालिस्तानी समर्थक की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाते हुए देश से जाने का आदेश दिया। कुछ ही घंटें में भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। कुछ ही घंटे में भारत ने एक सीनियर कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया है।
कनाडा ने भारत के एक उच्च राजनयिक को देश से जाने का आदेश दे दिया है। बगैर सबूत दिखाये कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने इल्ज़ाम लगाया कि भारत के एक अधिकारी खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल थे। इसके बाद उन्हें कनाडा छोड़ने का आदेश दिया।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भी ये बयान दिया है। बता दें कि कनाडा में चुनाव जल्द होने वाले हैं। ट्रुडो की पार्टी सिक्खों के समर्थन के लिये ये कदम उठा रही है।
उधर, विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया। भारत में स्थित एक वरिष्ठ कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया।
संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है। यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडा के राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।