संसद के विशेष सत्र का एक दिन पहले ही समापनः लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र का एक दिन पहले ही समापन कर दिया गया है। गुरुवार को देर रात तक चली कार्यवाही के बाद दोनों सदनों-लोकसभा एवं राज्य सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

दरअसल, सरकार द्वारा बुलाया गया संसद का यह पांच दिवसीय विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलना था, लेकिन दोनों सदनों की कार्यवाही को एक दिन पहले 21 सितंबर को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।


इससे पहले, गुरुवार को दिनभर चली चर्चा के बाद उच्च सदन राज्यसभा ने महिला आरक्षण से जुड़े नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित कर दिया। लोकसभा और देश की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले इस नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 को लोकसभा ने बुधवार को ही पारित कर दिया था।

संसद का यह विशेष सत्र नए संसद भवन में दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के साथ-साथ बहुप्रतीक्षित और ऐतिहासिक महिला आरक्षण से जुड़े बिल के पारित होने को लेकर भी याद रखा जाएगा।