रांची। गोस्सनर कॉलेज, रांची में कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए इंटरव्यू स्किल पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 30 सितंबर को किया गया। कॉलेज के फेकल्टी ऑफ कॉमर्स और आइआइएलएम यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में यह सेमिनार हुआ।
मौके पर रिसोर्स पर्सन आइआइएलएम यूनिवर्सिटी के फेकल्टी प्रोफेसर राज किशन ने बच्चों को सरल तरीके से इंटरव्यू फेस करने और उसे क्रैक करने के बारीकियों को समझाया। उन्होंने साक्षात्कार के समय ध्यान देने वाले बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला।
प्राचार्या प्रोफेसर इलानी पूर्ति ने करियर निर्माण में इंटरव्यू की अहमियत को समझाया। कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर डॉ अजय कुमार और धन्यवाद कॉमर्स विभाग के संकाय प्रभारी प्रोफेसर श्यामलेश कुमार ने किया।
डॉ कोरनेलियुस मिंज और सियोन पूर्ति ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।
मौके पर बर्सर प्रोफेसर प्रवीण सुरीन, डॉ नसीर अहमद, डॉ दीपक शर्मा, डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ मोहम्मद रेहान, प्रोफेसर आकांक्षा तिग्गा, प्रोफेसर अलिशा समद, प्रोफेसर आदित्य कुमार, प्रोफेसर अजय प्रमाणिक, डॉ प्रशांत गौरव, डॉ आरती शर्मा सहित दूसरे विभाग के शिक्षक उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।