Ranchi: कांके में जमीन कारोबारी अवधेश कुमार को गोली मारने के मामले में महिला समेत 12 गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

रांची। राजधानी रांची की कांके थाना पुलिस ने जमीन कारोबारी अवधेश कुमार पर हुई फायरिंग के मामले में एक महिला समेत 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में पंकज कुमार गुप्ता, नवाज अख्तर, मिनहाज अली, सरफराज आलम, तौहिद अंसारी, हर्ष कुमार, जगदेव प्रसाद, अमन कुमार, सोनू कुमार सिंह, अंकित कुमार, बसंत अब्राहम और अभिलाषा देवी शामिल हैं।

इनके पास से दो फॉर्चूनर कार, एक टाटा सफारी, एक होंडा साइन बाइक, दो देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा, 12 गोली, 16 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार देर शाम संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 14 सितम्बर को कांके ब्लॉक के समीप अज्ञात अपराधियों ने अवधेश कुमार को गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था। इसके बाद अपराधी पास में ही राजीव कुमार शर्मा से पिस्टल सटाकर होंडा साइन बाइक लूटकर फरार हो गये थे।

एसएसपी ने बताया कि मामले को लेकर अवधेश के भाई शैलेश कुमार उर्फ पप्पू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। दर्ज प्राथमिकी में चितरंजन कुमार, कृष्णा नायक, पंकज, अंकित और दो अज्ञात के खिलाफ आरोप लगाया गया था।

साथ ही बाइक लूटने के मामले में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो, एएसपी मुख्यालय मूमल राजपुरोहित के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जांच के क्रम में यह बात सामने आयी कि चितरंजन कुमार और अवधेश कुमार के बीच जमीन विवाद था। चितरंजन कुमार ने साजिश के तहत अपराधियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।