Jharkhand: पीएलएफआइ का एरिया कमांडर श्रवण दास गिरफ्तार, हथियार और गोलियां देख पुलिस के उड़े होश

अपराध झारखंड
Spread the love

खूंटी। पश्चिमी सिहंभूम (चाईबासा) की रनिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर श्रवण दास उर्फ फगुवा दास को रनिया थाना क्षेत्र के बिरता पहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा, .315 बोर की दो कारतूस, एक-47 की चार कारतूस, पीएलएफआइ का पर्चा और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

इस बाबत तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का एरिया कमांडर श्रवण दास उर्फ फगुआ दास ग्राम विरता के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील है और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा बिरता पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर श्रवण दास को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि श्रवण दास पिछले कुछ समय से क्षेत्र में काफी सक्रिय था और संगठन को फिर से मजबूत करने का प्रयास कर रहा था।

गिरफ्तार एरिया कमांडर निचितपुर सदान टोली थाना रनिया का रहने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि श्रवण दास के खिलाफ मुरहू थाने में एक, तासेरप थाने में दो, रनिया थाने में एक और कर्रा थाने में पहले से ही विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।

छापेमारी दल में एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, तपकरा के थाना प्रभारी रंजीत किशोर, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, रनिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक निशांत कुमार और संदीप कुमार के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।