Jharkhand हाईकोर्ट ने टी-शर्ट, टॉफी घोटाला मामले में राज्य सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

झारखंड
Spread the love

रांची। शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में स्थापना दिवस के नाम पर वर्ष 2017 में करोड़ों रुपये की टॉफी और टी-शर्ट बांटे जाने की जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सरकार को 3 माह में अब तक हुई कार्रवाई की पूरी स्टेटस रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में इस याचिका पर सुनवाई हुई।

झारखंड के 17वें स्थापना दिवस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में एक दिन में लगभग साढ़े तीन करोड़ के टीशर्ट और 35 लाख की टॉफी बांटी गयी थी। आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज यादव ने मामले की जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की थी।