जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है।
मारे गए आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरंग बनाकर भारत में घुसने की कोशिश की थी। मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है।
दरअसल, पुलिस और सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली। इसी दौरान घुसपैठ की कोशिश में आतंकवादी आते दिखे, तो सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। आतंकियों ने इसी दौरान फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें मार गिराया। इनके पास से कुछ हथियार और पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है। सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि आसपास कुछ और पाकिस्तानी आतंकी छिपे हो सकते हैं और इसके लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।
यहां बता दें कि आज ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजौरी जिले के ढांगरी गांव में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हमले के सिलसिले में पुंछ जिले में कई संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की। ये छापे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के आवासीय परिसरों पर मारे गए। इस दौरान आपत्तिजनक डेटा और सामग्री वाले कई डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है।