इंदौर जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा : इनके नाम रहे खिताब

खेल देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्‍य प्रदेश। इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में 2023 वर्ष की चतुर्थ जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा खेली गयी। मैच के दौरान खिलाड़ि‍यों के बीच रोमांचक मुकाबला देखा गया।

इसमें फाइनल मुकाबलों के बालिका वर्ग में अंडर-11 आयु वर्ग में नेहल नाहर ने दिव्यांशी चतुर्वेदी को 3-1 से हराया। अंडर-13 आयु वर्ग में हिया पटेल ने अनन्या त्रिवेदी को 3-1 से, अंडर-15 आयु वर्ग में सुमैया सुल्तान ने हिया पटेल को 3-0 से हराया।

बालक वर्ग में अंडर-15 आयु वर्ग मैं अबू बकर ने वंश चौहान को 3-1 से, अंडर 13 आयु वर्ग में वंश चौहान ने रुद्रांश झा को 3-0 से हराकर खिताबी सफलता अर्जित की।

इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में बालक – बालिका अंडर 13 आयु वर्ग में वंशी चौहान ने सरकार भार्गव को 3-0, रुद्रांश झा ने विराट वानखेड़े को 3-0 से, हिया पटेल ने सानवी सिंगल को 3-0 से, अनन्या त्रिवेदी ने दिव्यांशी चतुर्वेदी को 3-1 से हराया।

अंडर-15 आयु वर्ग में बालिका वर्ग में सुमैया सुल्तान ने नेहल नाहर को 3-1 से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई ।

स्पर्धा का पुरस्कार वितरण एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, ओम सोनी ने किया। इस अवसर पर जय आचार्य, प्रमोद सोनी, नितेश वेद गौरव पटेल आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।