पलामू। चावल दिवस पर राशन दुकान की जांच करने जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) प्रीति किस्कू पहुंची। वहां की स्थिति देखकर दंग रह गई। उनके साथ पश्चिमी जिला परिषद के सदस्य संग्राम सिंह भी थे।
जिले के पाटन के सखुई में पीडीएस दुकानदार प्रेम कुमार की दुकान जांच करने डीएसओ और पश्चिमी जिला परिषद के सदस्य पहुंच थे। जांच में पीडीएस दुकान बंद पाई गई। दुकान बंद देखकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने नाराजगी जताई।
डीएसओ ने कहा कि चावल दिवस पर दुकान बंद रहना घोर लापरवाही दर्शाता है। पश्चिमी जिला परिषद ने कहा कि केल्हार पंचायत के कार्डधारियों ने शिकायत की है कि अगस्त माह का राशन नहीं मिल रहा है। डीलर प्रेम कुमार को अगस्त के लिए 15 जुलाई को लगभग 90 क्विंटल राशन दिया गया था।
डीएसओ ने कहा कि डीलर के विरुद्ध कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी। जिला परिषद ने बताया कि पहले भी गबन के मामले में डीलर निलंबित हो चुके हैं। अब डीलर को बर्खास्त किया जाना चाहिए।
संग्राम सिंह ने कहा कि अकाल और सुखाड़ की स्थिति में कार्डधारियों को जिला प्रशासन जल्द से जल्द अनाज मुहैया कराए। ऐसा नहीं होने पर भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।