नई दिल्ली। बड़ी खबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आई है। पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसके बाद हड़कंप मच गया है। आइए जानें पूरा मामला…खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआईएस के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। देश की राष्ट्रीय जांच अभिकरण और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसका परत दर परत खुलासा किया है। पंजाब ही नहीं खालिस्तानियों की निगाह अब पूरे देश पर है। इसे हवा देने का काम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि हाल ही में जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को आतंकी नौशाद के साथ पकड़ा गया था। यह दोनों ही पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर सुहैल के कहने पर पंजाब में साधुओं, धार्मिक नेताओं की हत्या करने की तैयारी कर रहे थे। इस काम के लिए उन्हें पैसे और हथियार भी सुहैल ने ही उपलब्ध कराए थे। जग्गा का सीधा संबंध आतंकी अर्शदीप डल्ला से पाया गया।
जग्गा का डल्ला से संबंध मिलते ही पुलिस ने तत्काल एनआईए को सूचना दी। अब इस बात के पूख्ता सबूत हैं कि डल्ला के लश्कर आतंकी के साथ संबंध है। वह आईएसआई और लश्कर के इशारे पर पंजाब में आरएसएस नेताओं और साधुओं की हत्याओं करने की तैयारी कर रहा था। नौशाद और जग्गा ने डल्ला की पूरी योजना का खुलासा किया है। नौशाद और जग्गा ने डल्ला और सुहैल के निर्देश पर शाहाबाद डेयरी के पास कई हत्याएं कीं।
आतंकी नौशाद ने बताया कि उसने जग्गा के साथ मिलकर दिल्ली में किराए का मकान लिया। उसे सुहैल और अर्शदीप से पैसे और हथियार मिले। इसके बाद विश्वसनीय बनने और सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के लिए राजकुमार नाम के लड़के की हत्या बेवजह ही कर दी। वीडियो सिग्नल एप से पाकिस्तान भेजा।