रांची। वोमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) की सीएमपीडीआई शाखा के तत्वावधान में संस्थान के रबीन्द्र भवन में 22 और 23 सितंबर, 2023 को इंद्रधनुष मेला-सह-बिक्री का आयोजन किया गया है। मेले में लगभग 75 स्टॉल बनाए जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती रूपाली गुप्ता इस मेले का उद्घाटन करेगी। इस मौके पर सीएमपीडीआई के सीएमडी एवं निदेशक उपस्थित रहेंगे। मेला पूर्वाह्न 10.30 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा।
इस मेले में फैशनेबल (आधुनिक) गारमेंट्स/साड़ियां, उत्कृष्ट आभूषण, मेडिकल कैंप, वित्तीय सलाहकार, घर में रखने वाले प्लांट्स व लगाए जाने वाले पौधे, स्वादिष्ट खाना के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इस मेले में लगभग 75 स्टॉल बनाए जा रहे हैं।
इसमें रांची जिला के आसपास के ग्रामीण इलाकों की खासकर महिलाओं द्वारा जूट, शिल्प, फ्रेम, स्मृति चिह्न, लकड़ी का शिल्प, बांस शिल्प, हैंड बैग एवं टेरा कोटा शिल्प की वस्तु/सामान की बिक्री होगी।
इस प्रदर्शनी/हस्तशिल्प मेला का उद्देश्य प्लास्टिक से निर्मित सामान/वस्तु को लोगों द्वारा कम से कम उपयोग करना है। उसके स्थान पर मिट्टी, जूट एवं बांस आदि से बनी प्राकृतिक, नैसर्गिक एवं पर्यावरण हितैषी चीजों के इस्तेमाल को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है। इससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा वरन आसपास के ग्रामीणों के लिए स्वरोजगार का सशक्त मंच साबित होगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।