सीएमपीडीआई : इंद्रधनुष मेला का समापन, लक्‍की ड्रा के विजेता पुरस्‍कृत

झारखंड
Spread the love

रांची। वोमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) सीएमपीडीआई शाखा के तत्वावधान में संस्थान के रबीन्द्र भवन में चल रहे दो-दिवसीय इंद्रधनुष मेला का समापन 23 सितंबर को हो गया। समापन पर स्टॉल धारकों के लिए लक्की ड्रॉ हुआ। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने लक्की ड्रॉ निकाला।

ड्रॉ में प्रथम स्टॉल सं.-30, द्वितीय स्टॉल सं-6 और तृतीय स्टॉल सं-46 के संचालक को पुरस्कृत किया। इस मौके पर कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती रूपाली गुप्ता, निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी एवं निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) ने सभी वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया। विप्स की समन्वयक डॉ शिल्पी स्वरूप एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वप्नाली बसु उपस्थित थे।

इस मेले में फैशनेबल (आधुनिक) गारमेंट्स/साड़ियां, उत्कृष्ट आभूषण,  मेडिकल कैम्प, वित्तीय सलाहकार, घर में रखने वाले प्लांट्स व लगाए जाने वाले पौधे तथा स्वादिष्ट भोजन के अलग-अलग लगभग 75 स्टॉल लगाए गए थे।

मेले में रांची जिला के आसपास के ग्रामीण इलाकों की खासकर महिलाओं द्वारा जूट, शिल्प, फ्रेम, स्मृति चिह्न, लकड़ी का शिल्प, बांस शिल्प, हैंड बैग एवं टेरा कोटा शिल्प की वस्तु/सामान बिक्री हुई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।