सावधानः रांची सांसद संजय सेठ का फेसबुक पर बना फर्जी एकाउंट, कहीं आपके पास भी तो नहीं आया है ये मैसेज

झारखंड अपराध
Spread the love

रांची। सावधान हो जाएं। फेसबुक पर रांची सांसद संजय सेठ का फर्जी एकाउंट बनाया गया है। इससे लोगों को ठगा जा रहा है। आप भी शिकार हो सकते हैं।

बता दें कि रांची सांसद संजय सेठ के फेसबुक पर सांसद के फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे की मांग की जा रही है।

फर्जी अकाउंट बनाकर बदमाश 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं और बता रहे हैं कि मेरे एकाउंट में कुछ प्रॉब्लम आ गया है, जिसकी वजह से पैसे का ट्रांजैक्शन नहीं हो पा रहा है। एक से दो दिन में आपको पैसे रिफंड कर दिया जाएगा।

इस संबंध में संसद संजय सेठ ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए लोगों से अपील की है कि यह फर्जी अकाउंट है, पैसे की लेनदेन ना करें। मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है।