CM हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी ने कांग्रेस सांसद पर ठोका 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा, ये वजह आई सामने

अन्य राज्य देश
Spread the love

असम। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां शर्मा पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिनिकी भुइयां पर केंद्र सरकार की योजना से सब्सिडी लेने का आरोप लगाया था। अब इन आरोपों को लेकर रिनिकी भुइयां सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर 10 करोड़ का मानहानि मुकदमा दायर किया है।

गौरव गोगोई ने रिनिकी पर आरोप लगते हुए कहा था कि केंद्र सरकार से खाद्य प्रसंस्करण परियोजना में उन्हें 10 करोड़ की सब्सिडी मिली है। इस आरोपों को असम के सीएम औए उनकी पत्नी ने झूठा करार दिया था।

“मेरी मुवक्किल ने X पर कई पोस्ट करने को लेकर गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कभी कोई आवेदन नहीं दिया था।

इस मुद्दे पर असम के सीएम की पत्नी को घेरते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा “सबसे पहले कृषि भूमि खरीदो, फिर उसे इंडस्ट्रियल लैंड में कन्वर्ट करा दो। जो कंपनी ये सब काम कराती है, वो मोदी सरकार से 10 करोड़ रुपए का अनुदान भी ले लेती है। ये सुनकर बस यही याद आता है- What an Idea Sir ji! हालांकि, ये आइडिया सबके लिए नहीं है। इसके लिए आपको BJP का मुख्यमंत्री या उसके परिवार का सदस्य होना पड़ेगा।”